स्कूली बच्चों ने केक काटकर हिंदी नववर्ष का किया स्वागत
नवगछिया। हिंदी नववर्ष के अवसर पर शनिवार को नारायणपुर प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा के बच्चों एवं शिक्षकों ने केक काटकर हिंदी नववर्ष 2022 का स्वागत किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर सिन्हा ने कहा कि पिछला वर्ष शिक्षा की दृष्टि से काफी उथल-पुथल भरा रहा। कोरोना के कारण बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकुल असर पड़ा था। उन्होंने कहा कि नववर्ष पर नए सत्रारंभ सत्र 2022-23 विद्यार्थियों के लिए सुखद और शैक्षिक दृष्टि से देखा जा रहा है। इस अवसर पर मयंक राज, आदित्य कुमार, अभिनव कुमार, आरव, सत्यम, प्रियांशु, परी कुमारी, कृष कुमार, वैष्णवी, संतोषी कुमारी समेत दर्जनों भैया-बहन एवं आचार्य-आचार्या मौजूद थे।