दुर्गा मेला में हुए क्वीज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बाजी मार हुए सम्मानित

IMG 20220411 WA0009

श्रवण आकाश, (खगड़िया) की कलम से

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत लगार पंचायत के इंग्लिश लगार गांव में स्थित अति प्राचीन मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भव्य रुप से मेला का आयोजन की गई हैं। जिसको लेकर ग्रामीण हजारों दर्शकों का आवागमन प्रारंभ हो गई हैं। वही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सॉफ्ट एजुकेशन सेंटर, लगार और सक्सेस क्लासेस खिड़ाडीह के द्वारा भव्य रुप से मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व क्वीज कम्पीटिशन का भव्य आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन उप मुखिया कुंदन कुमार, सरपंच बिंद्रा देवी, मेला मालिक बिबेकानंद यादव, अध्यक्ष शशिकांत रजक के संयुक्त रूप से किया गया। जहां मंच संचालन का कार्य पत्रकार सह शिक्षक श्रवण आकाश सर के द्वारा किया गया।

IMG 20220411 WA0004
IMG 20220411 WA0012

वही इस क्विज प्रतियोगिता में रहीमपुर गांव निवासी युगल किशोर शर्मा के पुत्र विश्वजीत कुमार और इंग्लिश लगार गांव निवासी शंभू कुमार दास बेटी खुशबू कुमारी ने सबसे ज्यादा सवालों का जवाब देकर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार, प्रथम शिल्ड और सम्मान पत्र हासिल किया । जिसे वहीं मौजूद सक्सेस क्लासेस के संचालक सूरज सर द्वारा विश्वजीत कुमार को और खुशबू कुमारी को सॉफ्ट एजुकेशन सेंटर के संचालक आशुतोष सर द्वारा सम्मानित किया गया।

IMG 20220411 WA0008
IMG 20220411 WA0011

वही इस क्विज प्रतियोगिता में खीराडीह गांव निवासी चंद्रकांत यादव के पुत्र पीयूष कुमार और इंग्लिश लगार गांव निवासी केदार पासवान की बेटी आरती कुमारी ने ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का उत्तर देकर द्वितीय स्थान प्राप्त कर दूसरा पुरस्कार, द्वितीय शिल्ड पर अपना कब्जा जमाने में सफलता हासिल किया। जिसें वहीं मौजूद अमरजीत सर के द्वारा पीयूष कुमार और सोनू सर के द्वारा आरती कुमारी को सम्मानित कर द्वितीय शिल्ड, दुसरे पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र दिया गया।

IMG 20220411 WA0007
IMG 20220411 WA0001

वही इस प्रतियोगिता में शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब और ज्यादा से ज्यादा सवालों का जवाब देकर बड़ी लगार गांव निवासी ललन यादव के पुत्र विराट कुमार और चरघड़िया गांव निवासी मुस्कान कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल कर तृतीय पुरस्कार व तीसरे चमचमाती शील्ड पर अपना कब्जा जमाई। जिसे वहीं मौजूद विराट कुमार को वरुण सर के द्वारा और मुस्कान कुमारी को पत्रकार सह शिक्षक श्रवण आकाश सर के द्वारा सम्मानित कर तृतीय पुरस्कार, तीसरे चमचमाती शील्ड और सम्मान पत्र देखकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और अपने लक्ष्य में कामयाबी को लेकर दुवा आशीर्वाद दिया।

IMG 20220411 WA0013
IMG 20220411 WA0009 1

साथ ही साथ वही इस नृत्य प्रस्तुति में भी चरघड़िया लगार निवासी मिथिलेश पासवान के पुत्र विशाल कुमार ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति के बदौलत प्रथम स्थान हासिल किया। जिससे शिक्षक शंभू शर्मा के द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया और वही बेहतरीन व आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करने के बदौलत इंग्लिश लगार गांव निवासी राम बालक पासवान की बेटी आदिति कुमारी के द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त की। जिसे पत्रकार सह शिक्षक श्रवण आकाश के द्वारा द्वितीय पुरस्कार और द्वितीय सम्मान पत्र प्रदान कर छात्र छात्राएं का उत्साह बढ़ाया। साथ ही साथ इतना ही नहीं इंग्लिश लगार गांव निवासी सावन पंडित की पुत्री जूही कुमारी ने तीसरे स्थान हासिल कर तीसरे पुरस्कार और सम्मान पत्र समाजसेवी जय जय राम यादव के द्वारा दिया गया।

IMG 20220411 WA0010
IMG 20220411 WA0006

अंततः वहीं मौजूद लगार पंचायत के समिति नीलम कुमारी द्वारा क्वीज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को चांदी की कलम, काॅपी और मेडल से सम्मानित कर छात्राओं का उत्साह बढ़ाई। जिसको लेकर मौजूद शिक्षकों और सैकड़ों ग्रामीणों ने तारीफ़ कर अपनी प्रशन्नता जाहिर किया। वहीं पंचायत समिति प्रतिनिधि नीलम कुमारी ने बताई कि दोनों निजी शिक्षण संस्थानों का मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इतने अच्छे कार्यक्रम को किया। इतना ही नहीं मौजूद सभी प्रतिभागियों को भी क्वीज संचालन के दौरान आर्थिक सहयोग प्रदान कर लगातार उत्साह वर्धन बढ़ाते दिखें।

IMG 20220411 WA0014
IMG 20220411 WA0003

वहीं मौके पर मौजूद शिशु प्रगति विद्या मंदिर,डुमरिया बुजुर्ग के प्राचार्य ललन कुमार चौधरी, शिक्षक राजेश कुमार राही, शिक्षक रंजीत कुमार, शिक्षक चंद्रभूषण कुमार, विजय रजक, सुनील यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि सौरभ कुमार, बिंदेश्वरी यादव, ललन कुमार रजक समेत दर्जनों शिक्षकों और सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *