विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रहरी गणेश प्रसाद मौर्य को जानिए

IMG 20220605 WA0010

श्रवण आकाश, बिहार, की कलम से

ये है वाराणसी के पर्यावरण प्रहरी श्री गणेश प्रसाद मौर्य जी इन्होंने संकल्प लिए है , हर वर्ष 100 वृक्ष का रोपण करने का , वृक्षारोपण में देव वृक्ष को प्राथमिकता दिए , जैसे – गुलर, बरगद ,कदम , पाकड़, अशोक , आम , अमरूद , इत्यादि ।
ये सार्वजनिक स्थल , स्कूल , कॉलेज , मंदिर ,धर्मशाला , नदी तालाब, आदि जगहों पर निशुल्क लगाते है । इन्होंने अब तक 10 पंचवटी, और 4000 के लगभग वृक्ष का रोपण कर चुके है , ये स्वयं घर पर पौधे का नर्सरी तैयार करते है , और साइकिल से वृक्ष को जहां पर लगाना होता है अकेले लेकर जाते है , और गड्ढे खोदना , लगाना ,पानी देना और सुरक्षा के लिए घेराव करना आदि मेहनत और लगन से करते है , और अपना धर्म मानते है , इस वर्ष 101 वृक्ष लगाकर संकल्प पूरा किए , वृक्षों से जीवनदायनी आक्सीजन , फल , लकड़ी और छाया मिलता है साथ ही इनका वर्षा कराने में महत्वपूर्ण योगदान है , श्री गणेश प्रसाद जी आजीवन वृक्षारोपण के लिए तत्पर और कार्यरत रहेंगे इसके लिए गायत्री परिवार शांतिकुज से संकल्पित है ।

IMG 20220605 WA0008

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *