भागलपुर सुलतानगंज के नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमण कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अपने लेटर पेढ के माध्यम से बिहार सरकार माननीय मुख्यमंत्री नितिश कुमार से मांग किया हुं कि सरकारी विघालय एंव गैर सरकारी विघालयों मे बिहार राष्ट्रीय गीत एंव बिहार का प्राथना लागु हो जिससे बिहार के तमाम स्कूल के बच्चे जान सके कि राष्ट्रीय गीत एंव बिहार का प्राथना कैसे किया जाता हैं।
सुलतानगंज नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग किया की राष्ट्रीय गीत एंव बिहार प्राथना प्रत्येक स्कूलों मे लागु हो।
