सुलतानगंज के मसदी पंचायत के शिवनंदपुर गांव मे बिहार सरकार द्वारा जलनल योजना का कनेक्शन नहीं मिलने से पानी के लिए दर दर भटक रहे ग्रामीण।।

IMG 20210313 WA0051

भागगलपुर सुलतानगंज प्रखंण्ड मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गांव के वार्ड 8 मे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं।वहीं ग्रामीण मिथुन विंद ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जलनल योजनाओं के द्वारा बोरिंग किया गया हैं।लेकिन कुछ घरो मे पानी दिया गया हैं।सैकडों घरो मे जलनल का कनेशन नहीं दिया गया हैं।जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं।और पानी के लिए गांव मे मात्र एक किलोमीटर दुर से एक चापकल के पानी लाया जा रहा हैं।इस मामले को लेकर प्रखंण्ड विकास पदाधिकारी नवल किशौर ठाकुर एंव मुखिया कृति रेशमी देवी ,वार्ड सदस्य दारा बिंद को लिखित आवेदन देकर शिकायत करने के बाबजूद कोई कार्यवाही नहीं होने पर पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं।वहीं इस मामले मे मुखिया प्रतिनिधि सुभाष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों विवाद होने पर बाईप नहीं ले जाने दिया गया जिससे कई घरो मे पानी कनेक्शन नहीं हो पाया ।

IMG 20210313 WA0052

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *