बिहपुर के विक्रमपुर से शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार ||Inquilabindia

IMG 20210314 081426

बिहपुर- थाना क्षेत्र के विक्रमपुर से बिहपुर पुलिस ने भारी मात्रा में 101.200 लीटर विदेशी शराब बरामद किया पुलिस ने इस कार्रवाई में दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्कर विक्रमपुर निवासी मनोज यादव एवं अभिराज कुमार दोनों बाप बेटे है।पुलिस ने मनोज यादव के घर से ही शराब बरामदगी की है।उसके घर से रिज़र्व 7 रेयर विस्की 180 एमएल का 240 बोतल, 375 एमएल का 144 बोतल,मेडेवेल्स 180 एमएल का 25 बोतल कुल 409 बोतल विदेसी शराब बरामद किया

बिहपुर इंस्पेक्टर अमर विश्वास ने बताया कि बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि विक्रमपुर में शराब तस्कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को तस्करी के लिए स्टॉक किए हैं जिसके बाद त्वरित थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब सहित दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों शराब तस्कर को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *