नवगछिया। 76वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहपुर के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया सह मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के परिसर मे खानका के गद्दीनशीं हजरत अली कौनैन खान फरीदी एवं नायव गद्दीनशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खान फरीदी ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर हजरत मौलाना अबूसाले फरीदी, हाफिज काडी आमीर आजम, कर्रार खान, रहबर खान, रहनुमा खान, मेहरबान आलम, फारूक खलीफा, हसन खान समेत अन्य कई बुद्धजीवि थे। झडोत्तोलन के दौरान मदरसा के शिक्षकों व गणमान्य लोगों ने राष्ट्रगान गाते हुए झंडे को सलामी दी गई। देशभक्ति गीत व नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा।
गद्दनशीं ने बिहपुर खानका सह मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया में फहराया तिरंगा ।।
