9 से 11 सितंबर तक प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग के लिए प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी ।।

IMG 20220819 WA0131
  • नवगछिया और भागलपुर के मैदानों में होगा खेल का आयोजन

नवगछिया। आगामी 9 से 11 सितंबर तक प्रथम बिहार राज्य बाल बैडमिंटन प्रीमियर लीग का आयोजन नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न मैदानों पर बिहार राज्य बाल संघ के निर्देशानुसार एवं नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित होगा। संघ के सचिव गौरीशंकर व प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पहली बार आयोजित हो रहे प्रीमियर लीग में सिर्फ चार टीमों को खेलने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए बुधवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर संभावित खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के आधार पर ए, बी व सी कैटगरी में चयनित संभावित खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी किया गया। जिसमें बादल कुमार व निशांत कुमार पुलिस एकेडमी, राहुल, मुकुल व आशीष नवगछिया पुलिस जिला, छोटू बेगुसराय, रोनित भागलपुर व आशीष आहुजा सीवान। फ्रंट के लिए अंकित कुमार शर्मा, सैफ अली, अमित, राजा, बिट्टू व अजीत नवगछिया, शशिकांत व प्रशांत किलकारी-पटना, राहुल पुलिस एकेडमी व समीर सीवान, धानी व आयुष सिंध वैशाली, रोहित पटना। बैक के लिए अमन, सूरज, अविनाश, पुष्कर व गुलशन नवगछिया पुलिस जिला, संटु महाराज व कुंदन किलकारी-पटना, लालबिारी व राहुल सीवान, शशांक बेगूसराय, सत्यम आनंद पटना व राणा सिंध पुलिस एकेडमी के नाम शामिल है। खिलाड़ियों की निलामी 26 अगस्त को बिहपुर के डाकबंगला परिसर में शाम पांच बजे से होगी। मौके पर बिहपुर जिप सदस्य मोईन राईन, जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, मनोज लाल, पंसस अमन आनंद, इरफान आलम, शमीम मुन्ना व राजद नेता अलख निरंजन पासवान ने संयुक्त रूप से चयन प्रतियाेगिता का उद्घाटन, खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं राज्य के करीब 12 जिलों से आए खिलाड़ियों की मौजूदगी में ट्राफी का भी अनावरण किया। वहीं चयन समिति में बेगूसराय के विकास कुमार, ज्ञानदेव कुमार, अमनआनंद, प्रिंस कुमार व राकेश कुमार थे। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नगद इनाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *