
श्रवण आकाश,खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिले के परबत्ता थाना पुलिस (Police) ने बुधवार दोपहर के वक्त दो देसी कट्टा, एक मोबाइल (Mobile ) और एक सोने (Gold) की सिकरी के साथ एक कुख्यात युवक को पुलिस ने धर दबोचा। जिसको लेकर क्षेत्रों में हलचली मच गई। वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान खीराडीह पंचायत अंतर्गत श्रीरामपुर ठूठ्ठी गांव निवासी मंटून सिंह के पुत्र गुलशन कुमार बताया जा रहा हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार बीते मंगलवार की शाम श्रीरामपुर ठूठ्ठी से खिड़ाडीह गांव जाने वाले रास्ते पर दिनदहाड़े बदमाशों के द्वारा महिला के गले से सोने का चेन व मोबाइल छीन लिया था, जहां दो की संख्या में बदमाशों के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बातें बताई जा रही हैं।
वहीं खिड़ाडीह गांव निवासी बिंदेश्वरी दास की पत्नी रेनू देवी के गले से चेन एवं उनके साथ जा रहे एक युवक से मोबाइल (MOBILE ) छीन लिया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन उक्त घटना को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी, कि इसी दौरान उक्त युवक के हाथ से दो देसी कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। वहीं जानकारों की मानिए तो उपर्युक्त घटना में गुलशन कुमार भी शामिल था।


वहीं इस मामले को लेकर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि श्रीरामपुर ठूठ्ठी से खीराडीह गांव के बीच हुई छिनतई मामले पर परबत्ता पुलिस (POLICE) विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी, कि इसी बीच गुप्त सूचना पर उक्त लिखित युवक को दो देशी कट्टा और एक मोबाइल, एक सोने की सिकरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि बरामद सोने की सिकरी रेनू देवी का हीं हैं।
2 देसी कट्टा, 1 मोबाइल (Mobile) और 1 सोने (Gold) की सिकरी के साथ एक कुख्यात हुए गिरफ्तार..
इतना हीं नहीं उक्त गिरफ्तार युवक पर पुर्व से भी आधा दर्जन से अधिक संगीन मामला दर्ज हैं, जिसमें वो फरार चल रहे थे। इसके साथ ही साथ पिछले महीने एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी एक आगजनी और तोड़फोड़ मामले में भी इनका नाम अंकित है। जिसे पुलिस लगातार गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी, जिसमें वो फरार चल रहे थे, अंततः बुधवार को पुलिस ने अपने चंगुल में ले हीं लिया। अंततः परबत्ता थाना में दर्ज अन्य आरोपियों, अपराधियों की गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी।
