गनगनिया पंचायत में काली पुजा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाला गया //
भागलपुर सुलतानगंज के गनगनिया पंचायत में काली पुजा को लेकर वैष्णवी काली पुजा समिति द्वारा कलश शोभायात्रा निकाला गया| कलश शोभायात्रा यात्रा का उदघाटन गनगनिया मुखिया रजनी देवी, इनके पति रामजी मंडल, उत्तरी जिला परिषद सदस्या आशा जयसवाल, वैष्णवी काली पुजा समिति अध्यक्ष संजय कुमार तांती, भाजपा जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण कुमार, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष कुमार मंगलम, समाजसेवी साथी सुरेश ने संयुक्त रुप से फिता काटकर किया|इस मौके पर उदघाटन कर्ता ने कहा कि पंचायत एंव देश में सुख शांति के लिये कलश शोभायात्रा निकाला गया है| जो दुर्गा मंदिर से कलश शोभायात्रा में दर्जन घोड़ा, डोल बाजा गाजा के साथ हजारों कि संख्या में महिलाएं एंव युवती ने माथे पर कलश लिये पुरे पंचायत भ्रमण करते हुये मां काली के जयकारो के साथ वैष्णवी काली मंदिर में समापन किया गया | इस कलश शोभायात्रा को सफल बनाने में वैष्णवी काली मंदिर के सदस्य अभिषेक कुमार, कैलाश मंडल, धर्मवीर मंडल, कुन्दन मंडल, पिंकू तांती, रंजीत तांती, श्रवण मंडल, मुरली, मुन्ना कुमार, श्रीराम मांझी, मां भवानी डेक्रोसन के प्रभु कुमार सहित सभी जन प्रतिनिधि एंव ग्रामीण मौजूद थे|
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.