सुलतानगंज के दुधैला काली मंदिर में सात दिवसीय रामायण पाठ एंव रामलीला का हुआ समापन।
बनारस के कलाकारों द्वारा राम रावण युद्ध एंव रावण बध करते हुये राम राज्य का हुआ अभीषेक।
भागलपुर सुलतानगंज के श्री श्री 108 वैष्णवी काली मंदिर दुधैला बैकुण्ठपुर के प्रागण में सात दिवसीय रामायण पाठ एंव रामलीला का समापन किया गया| इस कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद सुलतानगंज के सभापति प्रत्याशी प्रेमजीत कुमार पुर्व सैनिक सह राजद नेता पंकज शर्मा, जवाहर मंडल, रवि सुमन उर्फ अरुण मंडल कसमाबाद, रंजीत कुमार रंजन, एंव दियरा क्षेत्र के ग्राम वासीयों के द्वारा किया गया| इस दौरान बनारस के कलाकार महंत राधेश्याम चौरसिया, राजा राम, आशिश पाण्डेय, रजनीश कुमार, सुनील कुमार, अशौक चौरसिया, प्रेम शंकर भंडारी, यस मिश्रा, आशिश कुमार, अध्यक्ष प्रदिप कुमार, राम रावण युद्ध, रावण बध, राम राज्या अभीषेक, एंव चढोत्री प्रस्तुति करते हुये प्रसाद वितरण किया गया| इस दौरान दुधैला काली मंदिर के अध्यक्ष महादेव मंडल, निगरानी समिति के प्रभु मंडल, नरेश मंडल, प्रकाश मंडल, सहित दियरा क्षेत्र के तमाम ग्रामवासी मौजूद थे|