औरंगाबाद: शहर के बारुण थाना क्षेत्र के सोन नगर रेलवे ट्रैक से पुलिस को जेडीयू नेता के भाई और हम पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव मनोज चंद्रवंशी की लाश मिली है. शव की गुरुवार को शिनाख्त होने के बाद घटना से हड़कंप मच गया है. वह सुबह ही गुरुआ स्थित घर से टहलने के लिए निकले थे जिसके बाद से वापस नहीं लौटे. बताया जा रहा कि उनकी हत्या हुई है और छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया है. परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
JDU नेता के भाई की रेलवे ट्रैक से मिली लाश, अपहरण कर हत्या की आशंका, मांझी की पार्टी में थे
