सुलतानगंज मे सीसीटीवी कैमरा का उदघाटन विधायक व प्रशिक्षु डिएसपी ने संयुक्त रुप से उदघाटन किए।।।

IMG 20210407 WA0036

भागलपुर सुलतानगंज के कृपानाथ सिंह रोड मे पुलिस व पब्लिक के द्वारा सीसीटीवी कैमरा का उद्घाटन विधायक डॉ. प्रो.ललित नारायण मंडल,प्रशिक्षु डिएसपी डॉ.गौरव कुमार ,वकिल राजेंद्र प्रसाद सिंह,उनके धर्म पत्नी,एंव समाज सेवी रामदेव सिंह, ने संयुक्त रुप से.फिता काट कर उदघाटन किए।इस दौरान विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने प्रशिक्षु डिएसपी डॉ.गौरव कुमार को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस व पब्लिक के साथ सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिए।वहीं प्रशिक्षु डिएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस व पब्लिक के साथ मिलकर शहर के विभिन्न जगहों मे सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा हैं।जिससे शहर मे हो रहे अपराध पर अंकुश लग सके और लोग भयमुक्त हो कर रोजगार कर आबागबन कर सके इसी को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाने की पहल पुलिस व पब्लिक के साथ की गई हैं।साथ ही जाम की समास्याओं को देखते हुए शहर के विभिन्न जगहों मे पोस्टर बैनर लगाकर टैम्पू चालक स्टेण्ड मै लगाने की अनुमति एंव रोड किनारे साग सब्जी की दुकानों को लगाने पर वर्जित किया जाएगा।साथ ही ट्रक को नो बजे.रात्री से पहले इंट्री पर रोक लगाए जाएंगे।जिससे जाम की समस्याओं से निदान मिल सके।अगर कोई गाडी घोडा रोड पर लगाएंगे तो उसे दंडित कर फाईन असुली कि जाएगी।इस दौरान पुर्व पार्षद दिपांकर कुमार,सहित पुलिस कर्मी के कई जवान व ग्रामीण मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *