45 साल से अधिक आयु के लोगों को लगने वाली कोरोना वैक्सीन को लेकर नेहरू युवा केंद्र,भागलपुर के गोपालपुर की राष्ट्रीय युवा स्वंयसेविका सोनम कुमारी सोशल मिडिया के माध्यम से लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैं ।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अधिक संख्या में अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। सोनम ने कही है कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन लोगों की उम्र 45 साल से अधिक हो चुकी है वो केंद्र पर जाकर खुद को टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण के दौरान वह अपने साथ आधार कार्ड व मोबाइल जरूर लेकर जाएं ताकि उनका आनलाइन रजिस्ट्रेशन भी पूरा हो सके !!

वर्तमान कोविड-19 के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को मास्क ,सेनेटाइजर का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना अनिवार्य रूप से करना है। तभी कोविड वैक्सीन को लेकर जागरूकता भी बेहद जरूरी है …भारतीय वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम से देश में ही यह प्रभावी कोरोना वैक्सीन बनी है।
सोनम ने कहा कि कि स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित है। और उन्होंने युवाओं से अपील किया कि सरकार द्वारा निर्धारित उम्र वाले स्वयं इस वैक्सीन का डोज लेने के दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ….

