Army Recruitment Rally 2021: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सेना भर्ती परीक्षा टली ।। Inquilabindia

Screenshot 20210418 105130

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से हर व्यक्ति प्रभावित हो रहा है. बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए भी यह बड़ी समस्या बनकर सामने आई है. राज्‍य में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एक-एक कर कई शैक्षणिक और प्रतियोगिता परीक्षाएं स्‍थगित होती जा रही हैं. कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सेना ने कॉमन एंट्रेंस परीक्षा को फिलहाल रद्द कर दिया है.वैश्विक महामारी कोरोना इन दिनों युवाओं के लिए भी नुकसानदेह साबित हो रहा है. 25 अप्रैल से होने वाली सेना बहाली को स्थगित कर दिया गया है जिसकी जानकारी दानापुर सेना भर्ती कार्यालय ने दी है. ऐसे में बिहार के युवाओं का सपना टूटता दिख रहा है। 

Screenshot 20210409 172109

सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल तेजेंद्र सिंह ने बताया कि दानापुर के सेना रैली ग्राउंड में 25 अप्रैल से सेना भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है. कोरोना संक्रमण की स्थिति की बाद में समीक्षा करके परीक्षा तिथि घोषित की जाएगी. दानापुर सेना भर्ती कार्यालय अंतर्गत होने वाली बहाली प्रक्रिया कई दिनों तक चलती है. इसमें रोस्‍टर बनाकर अलग-अलग दिन राज्‍य के अलग-अलग जिलों के युवाओं को मौका दिया जाता है. सेना में चयन शारीरिक दक्षता जांच और लिखित परीक्षा के आधार पर होती है.

25 अप्रैल से होने वाली परीक्षा के स्थगित होने से युवाओं में मायूसी देखने को मिल रही है। सेना में बहाली के लिए सालों भर तैयारी करने वाले युवाओं को अब कोरोना संक्रमण के कम होने का इंतजार है. जिसके बाद ही बहाली की अगली तिथि निर्धारित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *