सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव के वार्ड नंबर 11 में घरेलू विवाद के कारण मिट्टी का तेल छिड़ककर पत्नी ने लगाई आग हालत नाजुक ।
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी कुणाल कुमार मिश्रा की पत्नी प्रियंका देवी उम्र 29 वर्ष पति घरेलू विवाद के कारण मिट्टी का तेल अपने शरीर पे छिड़क कर आग लगा लिया । जो जिससे कि प्रियंका देवी का चेहरा बुरी तरह जल गया। वही पति का कहना था कि मैं भागलपुर के पंजाब नेशनल बैंक में नेटवर्किंग का काम कर किसी तरह अपना घर परिवार चलाता हूँ। जिसके वजह से मेरी पत्नी को बाहर कमाना ठीक नही लगता था और मुझसे हमेशा कहती रहती थी की मैं आपके साथ रहना चाहती हूँ किराए के घर मे वही जहाँ आप काम करते है । इसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चलता रहा । और अंत मे पत्नी ने गुस्से में आकर मिट्टी का तेल छिरककर अपने शरीर को जला लिया। इस घटना को लेकर बता दे कि पति पत्नी में लगातार 2 महीनों से दोनों में आपसी झंझट होता रहता था । जिसको लेकर पत्नी ने शुक्रवार दिन के 10 बजे मौका पाकर मिट्टी का तेल छिरककर आग लगा लिया । इस घटना के दौरान वहां सिर्फ उसकी वृद्ध महिला दादी थी जो कि बचाने में ओसमर्थ थी। और घायल प्रियंका देवी की सास बंधन बैंक से लोन ले लिया था । जिसका भुगतान करने वह बैंक गई हुई थी इसी दरमियान प्रियंका देवी मौका पाकर आग लगा लिया। इस दौरान बता दें कि कुणाल कुमार मिश्रा की शादी खड़गपुर तेघड़ा ससुराल 2009 में हुआ था। इसे दो बच्चे है, एक बड़ी बेटी कृति कुमारी 8 वर्ष एवं एक छोटा लड़का शिवम कुमार 10 है । वही घायल महिला 6 घंटे तक अपने घर में तड़पती रही। और स्थानीय चिकित्सक के द्वारा घर में इलाज करा रही है