देर शाम की गयी छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद
परबत्ता पुलिस द्वारा सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुठ्ठी में की गयी छापेमारी में परबत्ता पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिनमें 375 एमएल की कुल 8 बोतल शराब बरामद की गयी।
मामले की जानकारी देते हूए परबत्ता थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी करने पहुंची परबत्ता पुलिस को श्रीरामपुर छुट्टी से 375एमएल शराब की कुल 8 बोतल बरामद की गई। मामले का अभियुक्त बुधन मंडल के पुत्र छोटू कुमार की गिरफ्तारी नही हो सकी, वो फरार चल रहे हैं।