शॉर्ट सर्किट से लक्ष्मीनारायण अपार्टमेंट मे लगी आग , कोई हताहत नहीं।

Screenshot 20210709 065853

शॉर्ट सर्किट से लक्ष्मीनारायण अपार्टमेंट मे लगी आग , कोई हताहत नहीं।

अमरजीत सिंह संवाददाता भागलपुर भागलपुर में एक बड़ी घटना होते होते बच गई। ताजा मामला लक्ष्मी नारायण अपार्टमेंट भीखनपुर जो गुमटी नंबर दो ,जी सी बैनर्जी रोड में अवस्थित है, उस अपार्टमेंट में अचानक इलेक्ट्रॉनिक पैनल मे शार्ट सर्किट से आग लग गई ।मौके पर अग्नि समालय पदाधिकारी द्वारा सूचना मिलते ही दल बल के साथ गुंजन सिंह व पूरी टीम छोटी व बड़ी दमकल गाड़ीयों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और इस बड़ी घटना को होने से बचा लिया गया। बताते चलें कि इस अपार्टमेंट में तकरीबन सौ लोग रहते हैं । इस अपार्टमेंट के बच्चे के हल्ला करने से वहां के लोगों को इस आग लगने का पता चला और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी थी तभी फायर स्टेशन भागलपुर को फोन किया गया और अग्निशमन सेवा के सारे वॉलिंटियर्स आकर आग पर काबू पा लिए। बताया जा रहा है कि आग लगने से अपार्टमेंट में कोई नुकसान नहीं हुआ है ,बस इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी जो इलेक्ट्रॉनिक पैनल जलकर खाक हो गया कुछ वायर जल गए हैं जिसे मरम्मत कराया जाएगा ।उसी अपार्टमेंट के रहने वाले नीरज कुमार सिन्हा का कहना हुआ हम लोगों को बच्चे के हल्ला करने से पता चला कि हमारे लक्ष्मी अपार्टमेंट में आग लग गई है तब तक अग्निशमन सेवा वाले समय रहते आकर आग पर काबू पा चुके थे। कहीं कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *