देश में बढ़ रही महंगाई पर जल्द नियंत्रण करें मोदी सरकार – किरण देव यादव

IMG 20210711 WA0000

श्रवण आकाश, स्टेट हेड रिपोर्ट, बिहार

फरकिया मिशन, कांग्रेस, भाकपा माले के द्वारा हॉस्पिटल रोड में प्रतिवाद मार्च निकालकर पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन व सभा का आयोजन कर ताली – थाली बजा कर विरोध व्यक्त किया । वहीं प्रदर्शन का नेतृत्व फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, कांग्रेस पार्टी के नेता पर्यवेक्षक डॉ अविनाश पासवान, अलौली प्रखंड अध्यक्ष विनोद राम ने किया ।
प्रदर्शन में बढ़ती महंगाई जैसे पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ोतरी, बेरोजगारी , निजीकरण, तीन कृषि बिल काला कानून , न्यू बिजली बिल, न्यू लेबर एक्ट, न्यू शिक्षा नीति के खिलाफ एवं मोदी सरकार के जनविरोधी नीति के विरोध में तथा किसानों के अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के सवाल को लेकर जमकर नारे लगाये, वहीं स्थानीय ज्वलंत मुद्दे मांगो संबंधित भी नारे लगाए । वहीं इस सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की सरकार आमजन विरोधी व पूंजीपति परस्त है, साथ ही साथ यह भी बताया कि अलौली प्रखंड के कई वार्डों में जलजमाव से घर-घर पानी घुस चुका है तथा धान का बिचड़ी गल चुका है । उन्होंने जल निकासी हेतु मेन रोड एवं देवघट्टा रोड में भंवरा निर्माण करने, अलौली गढ़ घाट पर पुल बनाने , देवघट्टा रोड जल्द निर्माण करने , संझौती मधुपुर के बीच पुल का निर्माण करने , पुस्तकालय भवन का निर्माण करने का मांग जिलाधिकारी व राष्ट्रपति से किया। वहीं सभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ अविनाश पासवान ने कहा कि मोदी की सरकार महंगाई बढ़ाकर आम जनता का कमर तोड़ दी है, वही पूंजीपतियों के पक्ष में कानून बना रही है, तथा जनता का शोषण दमन कर रही है, जिसके कारण हमलोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा । वहीं मौजूद प्रखंड अध्यक्ष विनोद राम ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कांग्रेस पार्टी भाकपा माले फरकिया मिशन महागठबंधन का आंदोलन जारी रहेगा । मौके पर इस प्रदर्शन में महिला सेल के जिला अध्यक्ष सीमा कुमारी , फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह , सतनारायण सिंह , लल्लू शाह, विकेश कुमार, संजय सिंह, अरविंद यादव , अमर जीत रजक, अरुण कुमार , शंभू यादव, राम उदय कुमार , दीपक कुमार, रीना देवी, अनीता देवी, ललिता देवी , रंजू कुमारी, उषा देवी , रवि राठौर आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *