खरीक थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास मामले में मुख्य आरोपी बनारसी दास गिरफ्तार, कई अन्य अभियुक्त पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

IMG 20250425 063743

भागलपुर (खरीक): खरीक थाना अंतर्गत मिरजाफरी गांव में हुई मारपीट एवं हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बनारसी दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह मामला 21 नवंबर 2023 का है, जब वादी नंदन कुमार, पिता खगेश दास, निवासी मिरजाफरी, थाना-खरीक, जिला-भागलपुर द्वारा लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पड़ोसी बनारसी दास समेत अन्य लोग उनके घर में जबरन घुस आए और उनकी मां एवं बहन के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इस घटना के संबंध में खरीक थाना कांड संख्‍या 270/23 दिनांक 21.11.23, धारा 341/147/148/323/307/447/448/504/506 भा.दं.वि. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अब तक 9 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, फरार चल रहे मुख्य आरोपी बनारसी दास, पिता स्व. मनोहर दास को दिनांक 23.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

अन्य कार्रवाई:
इसी क्रम में एक अन्य बड़ी कार्रवाई करते हुए मा. न्यायालय एडीजे प्रथम, नवगछिया द्वारा जारी स्थायी वारंटी हत्या कांड (एस.टी. संख्या-1231/05) के आरोपी शंभू चौधरी, पिता बसंत चौधरी, निवासी मढवा, थाना-बिहपुर, जिला-भागलपुर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

रंगरा थाना मामला:
रंगरा थाना अंतर्गत दर्ज कांड संख्या 30/25 दिनांक 28.02.2025 के तहत अपहरण मामले में पीड़िता को बरामद कर लिया गया है। उसकी चिकित्सीय जांच के बाद न्यायालय में धारा 183 बीएनएस के तहत बयान दर्ज कराया गया है एवं विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

निष्कर्ष:
नवगछिया पुलिस की यह कार्रवाई गंभीर आपराधिक मामलों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रति उनकी सक्रियता एवं संवेदनशीलता को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जारी छापामारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *