खेल मैदान बचाओ: खिलाड़ियों की हुंकार पर जागे विधायक, दिया आश्वासन

IMG 20250531 WA0008

खेल मैदान बचाओ: खिलाड़ियों की हुंकार पर जागे विधायक, दिया आश्वासन

बिहपुर — शुक्रवार को एनडीए कार्यालय में बिहपुर प्रखंड के खिलाड़ियों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक इंजीनियर शैलेंद्र से मिला और प्रखंड मैदान पर संभावित भवन निर्माण को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की।

खिलाड़ियों ने बताया कि शुक्रवार को सरकारी विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) द्वारा प्रखंड मैदान की नापी की गई और मिट्टी का सैंपल जांच के लिए लिया गया। जब युवाओं ने टीम से पूछा तो बताया गया कि यहां प्रखंड सह अंचल कार्यालय का नया भवन बनाने की योजना है।

इस जानकारी से नाराज़ खिलाड़ियों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए खिलाड़ी मैदान बचाने के लिए आंदोलन की तैयारी में जुट गए थे।

हालात की गंभीरता को समझते हुए विधायक शैलेंद्र ने तुरंत खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि मैदान हर हाल में सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की पूरी तकनीकी जानकारी लेंगे और जल्द ही सीओ से मिलकर सरकारी जमीन की मापी करवाएंगे। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भवन निर्माण आवश्यक हुआ तो वह खेल मैदान से हटाकर किसी अन्य स्थान पर कराया जाएगा।

मौके पर कई पंचायतों के खिलाड़ी मौजूद थे, जिन्होंने एक स्वर में मैदान बचाने की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया। अब देखना होगा कि मैदान को बचाने की यह जमीनी लड़ाई कहां तक पहुँचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *