बिहपुर — कुर्बानी और खुदा की रज़ा के पवित्र त्योहार बकरीद को शनिवार को बिहपुर, जमालपुर, बभनगामा, लत्तीपुर, जयरामपुर सहित कई गांवों में पूरी आस्था और आपसी सौहार्द के साथ मनाया गया। मस्जिदों और ईदगाहों में अलसुबह ही नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
खानकाह-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में माहौल खासा रूहानी रहा। यहां हज़रत अली कौनैन खां फरीदी और नायब सज्जादानशीन हज़रत मौलाना अली शब्बर खां फरीदी ने लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि “बकरीद हमें हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की कुर्बानी की याद दिलाती है और आपसी मोहब्बत, इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देती है।”
इस मौके पर जगह-जगह ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गई, और नमाजियों ने मुल्क में अमन, सलामती और तरक्की की दुआ की।
इस मौके पर हज़रत मौलाना अबूसालेह फरीदी, कर्रार खान, हाफिज तारीक अनवर, रहबर खां, रहनुमा खां, गुलाम पंजतन, बुशमस फरीदी, समाजसेवी इरफान आलम, जिप सदस्य मोइन राईन, उप प्रमुख ऐनामुल, मेहरबान आलम, इम्तियाज आलम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गांव-गांव में कुर्बानी के साथ लोगों ने ज़रूरतमंदों में गोश्त बांट कर ईद-उल-अज़हा की रूह को जीवंत किया। हर गली, हर मोहल्ले में बकरीद की खुशबू और भाईचारे की मिठास बिखरी रही।
सच में, बिहपुर की बकरीद बनी एकता और इंसानियत का शानदार पैगाम।