बिहपुर (सोनवर्षा): रविवार की दोपहर एक महिला उस समय हैरान रह गई जब वह अपने घर में आराम कर रही थी और गांव का एक युवक, नीलेश कुंवर, शराब के नशे में धुत होकर उसके कमरे में घुस आया। पीड़िता ने बताया कि वह गहरी नींद में थी, तभी अचानक कमरे में हलचल से उसकी नींद टूटी और सामने आरोपित को देखा।
महिला के अनुसार, नीलेश ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि अश्लील हरकतें कर उसकी अस्मिता को तार-तार करने की कोशिश की। किसी तरह खुद को संभालते हुए उसने अपने पति को फोन कर मदद की गुहार लगाई। पति ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की तत्परता और सक्रियता के चलते आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। महिला ने यह भी बताया कि नीलेश पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुका है और इस बार वह सारी हदें पार कर गया था।
थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। गांव में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है और महिला की हिम्मत की सराहना हो रही है, जिसने समय रहते अपनी जान और सम्मान बचाया।
खबर में सबक: नशे की धुत और अपराधी मानसिकता जब एक साथ मिलती है, तो समाज को सतर्क रहना ज़रूरी हो जाता है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और महिला की सतर्कता इस मामले में मिसाल बन गई।