राज्य बॉल बैडमिंटन संघ का वार्षिक कैलेंडर जारीचौथी राज्य युगल प्रतियोगिता 16 अगस्त से मोतिहारी में

IMG 20250629 WA0010 scaled

पटना, 29 जून। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की वार्षिक कार्यकारिणी एवं आमसभा की बैठक शनिवार को राजधानी पटना के होटल मैत्रेया इन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद प्रो. नवल किशोर यादव ने की। इस अवसर पर राज्य भर से आए 26 जिलों व संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

img 20250629 wa00126436002653134994863

बैठक में खेल के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्ष प्रो. यादव ने कहा कि बॉल बैडमिंटन को विद्यालयों और कॉलेजों में बढ़ावा देने के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण और आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, राज्य के विश्वविद्यालयों में भी इस खेल को आरंभ कराने की योजना है।

img 20250629 wa00114235829685803973175

उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के शारीरिक स्वास्थ्य पर बल देते हुए संतुलित आहार और फिटनेस को सफलता का आधार बताया। वहीं संघ के निदेशक पवन कुमार केजरीवाल ने दिव्यांग खिलाड़ियों को इस खेल से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने जन औषधि योजना के तहत जेनरिक दवाओं के उपयोग को भी खिलाड़ियों के हित में बताया।

संघ के सचिव गौरी शंकर ने बैठक में स्वागत भाषण दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मधुबनी जिला सचिव संतोष कुमार शर्मा ने किया। मंच संचालन पटना जिला सचिव डॉ. अरुण दयाल ने किया।

वार्षिक कैलेंडर 2025-26 के मुख्य आयोजन इस प्रकार रहेंगे:

  • चौथी राज्य युगल व मिश्रित युगल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप:
    16-17 अगस्त, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)
  • 16वीं ध्यानचंद स्मृति टूर्नामेंट:
    24-28 अगस्त, पटना
  • 31वीं राज्य सब-जूनियर चैंपियनशिप (बालक/बालिका):
    नवंबर प्रथम सप्ताह, दरभंगा
  • 32वीं राज्य जूनियर चैंपियनशिप (बालक/बालिका):
    नवंबर अंतिम सप्ताह, मधेपुरा
  • 32वीं राज्य सीनियर चैंपियनशिप (पुरुष/महिला):
    दिसंबर प्रथम सप्ताह, मोतिहारी
  • राज्य एसोसिएशन कप चैंपियनशिप (पुरुष/महिला):
    दिसंबर, मुजफ्फरपुर
  • राज्य गोल्ड कप चैंपियनशिप (पुरुष/महिला):
    जनवरी, मधुबनी

राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पूर्व प्रशिक्षण शिविर
वैशाली, पूर्णिया, भागलपुर, सिवान एवं गया में लगाए जाएंगे।

बैठक के दौरान मुंबई में आयोजित 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली टीम की खिलाड़ियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही जन औषधि केंद्र IGIMS द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी रुपुल राज, रोजी एवं रानी समृद्धि शर्मा को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संघ की वरीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता डॉ. सुहेली मेहता, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, रंजन गुप्ता, अनामिका पासवान, राकेश रंजन, राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *