नवपदस्थापित थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा का स्वागत, बोले – शांति और अपराधमुक्त समाज ही प्राथमिकता

IMG 20250701 WA0003

बिहपुर थाना में सोमवार को एक गरिमामयी समारोह के दौरान जिप सदस्य मोईन राईनसलाउद्दीन मुखिया के नेतृत्व में नए थाना अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

fb img 17513391928296638016811687886968

थाना अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि उन्होंने हाल ही में पदभार ग्रहण किया है और इतने कम समय में लोगों से जो स्नेह और सहयोग मिला है, वह प्रशंसनीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा –

“मेरी प्राथमिकता क्षेत्र में शांति, सौहार्द और कानून का राज स्थापित करना है। अपराध चाहे किसी भी स्तर का हो या अपराधी कोई भी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

इस मौके पर जिप सदस्य मोईन राईन ने विश्वास जताते हुए कहा कि जिस तरह पूर्व में थाना अध्यक्ष का स्थानीय लोगों से अच्छा समन्वय रहा है, उसी उम्मीद के साथ नए थाना प्रभारी से भी सहयोग और सक्रियता की अपेक्षा है।

समारोह में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम, पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेख हस्बुल, वायसी मोहर्रम कमेटी के सचिव मोहम्मद जहांगीर, पूर्व सरपंच मोहम्मद आलमगीर सहित अनेक गणमान्य और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

जन सहयोग और पुलिस सक्रियता के संगम से ही बिहपुर बनेगा शांति और विकास का आदर्श मॉडल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *