बिहपुर उपचुनाव में मिली राय की धमाकेदार जीत, 1568 वोटों से बनीं मड़वा पश्चिम की मुखिया, कई अन्य सीटों पर भी आए नतीजे

InShot 20250711 114034492 scaled

बिहपुर प्रखंड में 9 जुलाई को हुए पंचायत उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को त्रायसम भवन में बेहद कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। सबसे बड़ी खबर मड़वा पश्चिम पंचायत से सामने आई, जहां मुखिया पद पर मिली राय ने जोरदार जीत दर्ज की। उन्होंने 2171 वोट हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को भारी अंतर से पछाड़ा।

खुशबू देवी को मात्र 393 और रीता देवी को 603 वोट मिले, जबकि मिली राय ने 1568 मतों के विशाल अंतर से विजयश्री पाई।  जो स्थानीय लोकतंत्र में जनता की गहरी भागीदारी को दर्शाता है।

जीत की घोषणा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ एस.एन. पंडित ने की। वहीं, विजेता मुखिया की ओर से उनके प्रतिनिधि मनोरंजन राय ने पंचायतवासियों को दिल से धन्यवाद दिया और इस जनसमर्थन को जनसेवा की प्रेरणा बताया।

अन्य पंचायतों से भी दिलचस्प नतीजे सामने आए—

🔸 धरमपुररत्ती पंचायत के वार्ड संख्या-1 से किरानी रविदास बिना किसी विरोध के निर्वाचित हुए।
🔸 झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड-3 में तूफानी यादव ने पंच पद पर जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया।
🔸 बभनगामा पंचायत के वार्ड-2 से दुलारी देवी वार्ड सदस्य के रूप में विजयी रहीं।

यह उपचुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में जनता की सक्रिय भागीदारी का प्रतीक बन गया। गांव-गांव में इस परिणाम को लेकर चर्चा है, और नए जनप्रतिनिधियों से विकास की नई उम्मीदें जुड़ चुकी हैं।

अब देखने वाली बात यह होगी कि मिली राय और अन्य विजेता अपने वादों और जनविश्वास पर कितना खरा उतरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *