हर हर गंगे, बम बम भोले” के जयघोष के साथ शुरू हुआ विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने किया भव्य उद्घाटन

FB IMG 1752290443092

सुल्तानगंज के पावन गंगा तट पर श्रावणी आस्था का महाकुंभ एक बार फिर अपने पूरे रौ में लौट आया है। शनिवार को नमामि गंगे घाट पर आयोजित भव्य समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के साथ ही “हर-हर गंगे” और “बम-बम भोले” की गूंज से पूरा सुल्तानगंज शिवमय हो गया।

धार्मिक आस्था और विकास का संगम

कार्यक्रम में दो आधुनिक धर्मशालाओं का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत करीब 21 करोड़ रुपये बताई गई। इसके साथ ही एक मोबाइल ऐप और श्रावणी मेला 2025 पर आधारित एक विशेष पुस्तक का भी लोकार्पण हुआ।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि अजगैबीनाथ धाम को विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल बनाने का लक्ष्य तय है। मेरिन ड्राइव, चार फोरलेन सड़क, और गंगा किनारे किनारे नया संपर्क मार्ग बनाकर तारापुर तक जोड़ने की योजना पर तेज़ी से काम हो रहा है। साथ ही सुल्तानगंज-अगुवानी पुल अगले 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि 1700 एकड़ रेलवे भूमि पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष विकास योजना बनेगी, जिससे सावन ही नहीं बल्कि भादो महीने में भी कांवरियों की आवाजाही आसान होगी।

किसानों के लिए भी खुशखबरी

उपमुख्यमंत्रियों ने यह भी घोषणा की कि उत्तरवाहिनी गंगा के पवित्र जल को हनुमान डैम के माध्यम से हजारों किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे इलाके में सिंचाई की सुविधा में क्रांतिकारी सुधार होगा।

कार्यक्रम में दिखा पूरा प्रशासनिक और राजनीतिक दमखम

इस कार्यक्रम का संचालन अमृता पल्लव ने किया, जबकि इसकी अगुवाई भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।
मौके पर भारी भीड़ के साथ जनप्रतिनिधियों की लंबी फेहरिस्त मौजूद रही, जिनमें बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार, संजय श्रावदी, जयनंत राज, सांसद, बिहपुर विधायक शैलेन्द्र कुमार, पिरपैती विधायक ललन पासवान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, एमएलसी एन. के. यादव, भागलपुर मेयर डॉ. वसुंधरा लाल, नगर सभापति राजकुमार गुड्डू, नगर उपसभापति नीलम देवी, जदयू जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं का उत्साह

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क नजर आया। सीटी एसपी शुभांक मिश्रा, डीएसपी चंद्र भूषण कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, विडिओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार, और पंचायती राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी मौके पर मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। लाखों कांवरिया अजगैबीनाथ धाम से जल भरकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। घाट से लेकर कांवर पथ तक हर जगह शिवभक्ति और आस्था की ऊर्जा का अद्भुत दृश्य नजर आया।

श्रावणी मेला 2025 ने जहां एक ओर आस्था का उत्सव आरंभ किया, वहीं विकास की नई लकीर भी खींच दी। बाबा की नगरी अब और भी संवरने को तैयार है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *