बिहपुर के तुलसीपुर में राजद का आशीर्वाद सह जनसंवाद कार्यक्रम, भारी जनसमूह उमड़ा

IMG 20250713 WA0006

बिहपुर – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रविवार को तुलसीपुर गांव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तत्वावधान में आशीर्वाद सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राजद नेता अवनीश कुमार ने किया। इसे चुनावी रणनीति की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता अवनीश कुमार ने कहा, “जनता का इस तरह उत्साहपूर्वक जुटना यह साबित करता है कि लोग अब वर्तमान सरकार से निराश हैं और बदलाव की चाह उनमें साफ दिखाई दे रही है। राजद हमेशा गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों की आवाज रही है और जनता का विश्वास ही हमारी असली ताकत है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ राजद नेता सुबोध यादव ने की, जबकि मंच संचालन अंसार अंसारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद जिलाध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु उपस्थित रहे। मंच पर उनके साथ अलखनिरंजन पासवान, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष किशोर सिंह यादव, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहिउद्दीन साहब, इरशाद फतेहपुरी, उपाध्यक्ष छतीश कुमार यादव, इसो यादव, समाजसेवी दल्लू यादव और अमरेन्द्र सिंह निषाद समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी नेताओं ने एक स्वर में पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने और आगामी चुनाव में राजद को मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *