हर हाल में तय समय सीमा के भीतर पूर्ण हो गणना प्रपत्र का कार्य, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी

IMG 20250715 WA0028 scaled

खरीक – मंगलवार को भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी खरीक प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बीडीओ राजीव रंजन कुमार से विस्तृत जानकारी लेने के बाद उन्होंने प्रखंड परिसर स्थित बुनकर भवन में बीएलओ के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।


बैठक के दौरान डीएम ने सभी बीएलओ से अभियान से जुड़ी कार्य योजना की जानकारी ली और अब तक किए गए कार्यों की फीडबैक प्राप्त की। कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर 100 प्रतिशत कार्य हर हाल में पूरा किया जाए, इसमें कोई ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि “कार्य में लापरवाही करने वालों की खैर नहीं। अगर किसी कर्मी के खिलाफ शिकायत मिली तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।” डीएम ने कर्मियों को यह भी स्मरण कराया कि समाचार-पत्रों एवं अन्य माध्यमों के जरिये लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की खबरें पहले ही आ चुकी हैं।


डीएम डॉ. चौधरी ने कहा, “मैं सभी संबंधित पदाधिकारियों से अपील करता हूं कि अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और अभियान को समयबद्ध तरीके से सफल बनाएं।”
इस मौके पर सीओ अनिल भूषण, सत्यम शांडिल, सुरेश राम सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *