नवोदय विद्यालय नगरपारा में छठी कक्षा में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी, 29 जुलाई तक होगा निःशुल्क पंजीकरण

IMG 20250717 000844

13 दिसंबर को होगी चयन परीक्षा, जिले भर में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा (भागलपुर) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छह में नामांकन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। विद्यालय प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं का निःशुल्क पंजीकरण 29 जुलाई 2025 तक किया जा सकता है।

प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से नामांकन प्रक्रिया को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के विभिन्न प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में नवोदय चयन परीक्षा की जानकारी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक छात्र इस प्रतिष्ठित संस्था में प्रवेश का लाभ ले सकें।

पंजीकरण के लिए छात्र-छात्राओं की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना अनिवार्य है। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

विद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई है, जहां से इच्छुक अभिभावक और विद्यार्थी पंजीकरण से जुड़ी जानकारी तथा सहायता निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवश्यक प्रमाण-पत्र नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

प्राचार्य ने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों, जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों से अपील की है कि वे कक्षा पांच में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इस परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रेरित करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ उठा सकें।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश न केवल शिक्षा का अवसर है, बल्कि भविष्य संवारने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *