बिहपुर प्रखंड के प्रसिद्ध आस्था स्थल बड़ी भगवती स्थान, सोनवर्षा में नागपंचमी को लेकर भव्य पूजा और मेले की तैयारी जोरों पर है। शुक्रवार को मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें परंपरागत पूजा, भंडारा, मेले के संचालन और सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर अहम फैसले लिए गए।
मुख्य पुजारी राधाकांत झा और सहायक राजेश चौधरी उर्फ कारकून पारंपरिक रीति-रिवाजों से पूजा संपन्न कराएंगे। वहीं आयोजन की कमान संभाली है मंदिर समिति ने — अध्यक्ष संजय कुंवर, उपाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, सचिव पवन चौधरी, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार, और उप सचिव राजीव कुमार के नेतृत्व में तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।
श्रद्धा, परंपरा और मेले का यह संगम एक बार फिर सोनवर्षा को आस्था के रंग में रंग देगा।