सुल्तानगंज (भागलपुर)। बाथ थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में गुरुवार दोपहर आसमान से कहर बरपा। तेज गरज-बरस के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने बीए की छात्रा टूसी कुमारी (19 वर्ष) की मौके पर ही जान ले ली। पिता को खेत में पानी देने गई बेटी का लौटना अब सिर्फ यादों में रह गया।
टूसी, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह की तीसरी संतान थी। जैसे ही वह खेत में पहुंची, आसमान से बिजली गिरी और वहीं उसकी सांसें थम गईं। पिता खेत में काम कर रहे थे, और उनके सामने ही बेटी काल की चपेट में आ गई।
घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने परिजनों को खबर दी। शव को घर लाया गया, जहां चीख-पुकार मच गई। बाथ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टूसी पढ़ाई में तेज थी, बीए कर रही थी। परिवार में तीन बहनें, दो भाई—दोनों भाई बाहर रोजगार में। बेटी की असमय मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है। मां बेसुध है, पिता स्तब्ध।
एक सवाल छोड़ गई टूसी—क्यों इतनी जल्दी विदा हुई ज़िंदगी?