भागलपुर में मतदाता सूची सत्यापन का महाअभियान, हर टोले में पहुंचा लोकतंत्र का संदेश

IMG 20250726 WA0015

भागलपुर – लोकतंत्र को और मज़बूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए भागलपुर जिले के सभी 2263 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची सत्यापन का विशेष अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर यह कार्य 25 जुलाई को सातों विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ संपन्न हुआ।

सुबह से ही बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) अपनी टीमों के साथ हर मतदान केंद्र पर सक्रिय दिखे। इसके बाद वे टोले-टोले में पहुंचकर घर-घर दस्तक देते रहे। गणना प्रपत्र हाथ में, वोटर लिस्ट की जांच और दस्तावेज़ों का मिलान – ये दृश्य हर गली में दिखा। यह अभियान न सिर्फ तकनीकी प्रक्रिया थी, बल्कि जनता से जुड़ने और लोकतंत्र को धरातल पर मजबूत करने की एक जीवंत मिसाल बन गया।

इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया। कहीं मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मदद की गई, तो कहीं गलती सुधार के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

“हर वोट की ताकत, हर नाम की गिनती — यही है लोकतंत्र की असली विजय!”
इस संकल्प के साथ भागलपुर ने एक बार फिर दिखा दिया कि मतदाता सिर्फ संख्या नहीं, लोकतंत्र की आत्मा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *