बिहपुर (भागलपुर)। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 14 सितंबर को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में एनडीए घटक दलों के सभी प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सक्रिय सदस्य शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर तैयारियों का दौर तेज हो गया है।

इसी क्रम में शुक्रवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह की अध्यक्षता तथा स्थानीय विधायक एवं भाजपा विधायक दल के सचेतक इंजीनियर शैलेन्द्र की उपस्थिति में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आगामी सोमवार को दोपहर 2 बजे बिहपुर एनडीए कार्यालय में पुनः एक तैयारी बैठक की जाएगी। इस बैठक में एनडीए घटक दलों के सभी जिलाध्यक्ष, महामंत्री एवं बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि सम्मेलन को लेकर संगठनात्मक स्तर पर व्यापक तैयारी की जाएगी। सम्मेलन की रूपरेखा, मंच संचालन, कार्यकर्ताओं की भागीदारी और जनता तक संदेश पहुंचाने की रणनीति पर विशेष चर्चा होगी।
बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष सह बिहपुर विधानसभा एनडीए संयोजक प्रो. गौतम कुमार, जिला मंत्री सह जिला एनडीए संयोजक बासुकी प्रसाद मंडल, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार, बिहपुर विधानसभा बीएलए वन इंजीनियर कुमार गौरव, खरीक मंडल महामंत्री कन्हैया झा एवं बिहपुर उत्तरी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सौरव कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नेताओं ने विश्वास जताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से एनडीए की एकजुटता का संदेश कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच जाएगा। साथ ही क्षेत्र की जनता को सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।