23 अगस्त को बिहपुर में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत

IMG 20250818 WA0008

बिहपुर। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में 23 अगस्त को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। पहले यह सम्मेलन 14 सितंबर को प्रस्तावित था, लेकिन अब तिथि बदलकर 23 अगस्त तय की गई है।

img 20250818 wa00129148921398840780515

सम्मेलन को लेकर सोमवार को बिहपुर स्थित एनडीए कार्यालय में गठबंधन दलों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम कुमार ने किया।

बैठक में बताया गया कि 23 अगस्त को होने वाले सम्मेलन में सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, पूर्व सांसद कविता सिंह और युवा लोजपा (रा.) प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश सहित कई एनडीए घटक दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मुक्ति नाथ सिंह निषाद, लोजपा (रा.) जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश यादव, जिला मंत्री सह एनडीए संयोजक बासुकी प्रसाद मंडल, जदयू विस प्रभारी अमरेंद्र सिंह चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सम्मेलन की तैयारियों और रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई तथा कार्यकर्ताओं से सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *