जूनियर डॉक्टरों का ब्लैक रिबन डे प्रदर्शन, स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग तेज

Screenshot 20250821 143631 WhatsApp

भागलपुर। मायागंज अस्पताल समेत प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में गुरुवार को इंटर्न डॉक्टरों ने ब्लैक रिबन डे मना कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने कहा कि उनका स्टाइपेंड जो फिलहाल 20 हजार रुपये है, उसे बढ़ाकर 40 हजार रुपये किया जाए।

screenshot 20250821 143641 whatsapp6882228390904711786

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने बताया कि रोजाना 15 से 16 घंटे तक ड्यूटी करनी पड़ती है। नाइट ड्यूटी के बाद भी ओपीडी और इमरजेंसी में सेवा देनी होती है। इसके बावजूद उन्हें जो मानदेय मिलता है, वह बेहद कम है। हिसाब से देखें तो प्रतिदिन मात्र 666 रुपये मिलते हैं।

इंटर्न डॉक्टरों ने सरकार को याद दिलाया कि वर्ष 2021 में जारी अधिसूचना में हर तीन साल पर स्टाइपेंड रिवीजन का प्रावधान किया गया था। उस समय 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया था, लेकिन अब चार वर्ष गुजर जाने के बाद भी कोई संशोधन नहीं हुआ।

डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

👉 “हम अपने खून-पसीने से लोगों की जान बचाते हैं, सरकार हमारी मेहनत की सही कीमत दे” – प्रदर्शनकारी डॉक्टर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *