भागलपुर। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहपुर विधानसभा के जयरामपुर हाई स्कूल मैदान से अपने “बिहार बदलाव यात्रा” का शंखनाद किया और एक बार फिर मोदी, नीतीश और लालू पर सीधा हमला बोला।
PK ने कहा –
“मोदी का चेहरा देखकर वोट दिया तो चायवाला प्रधानमंत्री बन गया। नीतीश का चेहरा देखकर वोट दिया तो वैद्य का बेटा 20 साल से गद्दी पर बैठा है। लालू का चेहरा देखकर वोट दिया तो भैंस चराने वाला 30 साल तक राजा बना रहा। लेकिन आज तक आपने अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट नहीं दिया।”
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी बिहार के वोट और पूरे देश का पैसा लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगवाते हैं, और बिहार के बेटे उन्हीं फैक्ट्रियों में 10–12 हजार की मजदूरी करने को मजबूर हैं।
जनता से बड़ा वादा
PK ने ऐलान किया कि –
दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगा।
जब तक सरकारी स्कूलों की हालत सुधर नहीं जाती, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, फीस सरकार भरेगी।
50 लाख युवाओं को बिहार में ही 10–12 हजार रुपये की नौकरी मिलेगी, ताकि उन्हें रोज़गार के लिए परदेस का मुंह न ताकना पड़े।
PK ने भावुक अपील की –
“इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट कीजिए। बिहार की ये आखिरी बदहाली की दिवाली और छठ है। इसके बाद न बिहपुर का नौजवान, न भागलपुर का, न नवगछिया का – किसी को घर-परिवार छोड़कर मजदूरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।”
👉 बिहपुर की जनता ने PK के इन वादों पर जमकर तालियां बजाईं और बदलाव की गूंज मैदान से बाहर तक सुनाई दी।
