डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री महेश्वर हजारी को सौंपा गया ज्ञापन, बिहपुर के दो इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ियों की नियुक्ति लटकी

IMG 20250825 WA0006 scaled

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री महेश्वर हजारी को सौंपा गया ज्ञापन, बिहपुर के दो इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ियों की नियुक्ति लटकी

बिहपुर। राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी के बिहपुर आगमन के दौरान नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के जिला सचिव सह राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दोनों नेताओं को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। इस दौरान स्थानीय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इंजीनियर शैलेंद्र ने भी पूरे मामले से उप मुख्यमंत्री और मंत्री को अवगत कराया।

img 20250825 wa00051902868175628778721

ज्ञापन में बताया गया कि भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत विज्ञापन संख्या W-17/55/2022 SPN-I, दिनांक 08 नवंबर 2023 के तहत बिहार-झारखंड सर्किल में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसी क्रम में बिहपुर के दो अंतरराष्ट्रीय बाल बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल कुमार और अंकित कुमार शर्मा ने आवेदन किया था। दोनों खिलाड़ियों का नाम मेधा सूची में भी शामिल किया गया और चयन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

फिर भी अब तक इन दोनों खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि अन्य राज्यों में इसी प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों को नियुक्ति दी जा चुकी है।

ज्ञानदेव कुमार ने उप मुख्यमंत्री और मंत्री से आग्रह किया कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल कर स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर नियमानुकूल राहुल और अंकित को नियुक्ति पत्र दिलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *