सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मिला निर्वाचन प्रशिक्षण, बूथ से लेकर C-Vigil तक दी गई अहम जानकारी

IMG 20250827 WA0074

भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बुधवार को नोडल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता मिथिलेश प्रसाद एवं मास्टर ट्रेनर की देखरेख में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को तीन शिफ्ट में व्यापक प्रशिक्षण दिया गया।

img 20250827 wa00727995846712623070273

प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पदाधिकारियों को चुनावी कार्यों को पूर्ण गंभीरता और पारदर्शिता के साथ करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी निर्वाचन की रीढ़ होते हैं, ऐसे में उनकी सतर्कता और जिम्मेदारी चुनाव को निष्पक्ष और सफल बनाने में सबसे अहम है।

img 20250827 wa00713514700551907549285

बूथ निरीक्षण और AMF सुविधा पर जोर
प्रशिक्षण कोषांग की ओर से सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने बूथों का भौतिक निरीक्षण कर AMF (Assured Minimum Facility) की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर वलनरेबल वोटरों की पहचान करने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई।

मतदान दिवस की जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा
प्रशिक्षण के दौरान मतदान तिथि के पहले और मतदान दिवस पर निभाए जाने वाले हर कर्तव्य से सेक्टर पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा आईटी प्रबंधक ने C-Vigil App की कार्यप्रणाली पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

सभी सेक्टर पदाधिकारियों को इस दौरान हस्तपुस्तिका भी उपलब्ध कराई गई, जिसमें उनके कर्तव्य एवं दायित्व स्पष्ट रूप से अंकित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को समय पर उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *