बिहपुर के बभनगामा में शिलापट्ट तोड़फोड़ कांड, नामजद पाँच पर केस दर्ज – विधायक निधि से बने विकास कार्यों पर लगातार हमला

20250827 130351 scaled

बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के मोदी टोला में मंगलवार की रात शरारती तत्वों ने एक बार फिर विकास कार्य को निशाना बना डाला। क्षेत्रीय विधायक इ. शैलेंद्र की निधि से चल रहे योजना स्थल पर लगाया गया शिलापट्ट अज्ञात कारणों से तोड़फोड़ कर दिया गया।


इस घटना को लेकर भाजपा मंडल महामंत्री सुिटू कुमार  ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के पाँच लोगों को नामजद किया है। उनका आरोप है कि 26 तारीख की रात वे अपने साथियों मृत्युंजय चौधरी, उमेश पोद्दार, बबलू यादव और फंटूश कुमार के साथ लौट रहे थे, तभी मोदी टोला के पास देखा कि नामजद आरोपी शिलापट्ट तोड़ रहे हैं। घटना को देखकर वे भाग खड़े हुए। चश्मदीद ग्रामीणों ने भी इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


लगातार हो रहा है शिलापट्ट पर हमला
यह पहली बार नहीं है जब विधायक शैलेंद्र के विकास कार्यों पर लगे शिलापट्ट को तोड़ा गया हो। इसी वर्ष जनवरी से लेकर अब तक खरीक के अठनिया और अरसंडी में दो-दो बार, गौरीपुर और लतामबाड़ी में चार-चार बार, करहरू में और तुलसीपुर हाईस्कूल परिसर में भी दो-दो बार शिलापट्ट तोड़फोड़ की घटनाएँ हो चुकी हैं।


लगातार तोड़फोड़ से स्पष्ट है कि यह महज़ शरारत नहीं बल्कि विकास योजनाओं को बाधित करने की सुनियोजित कोशिश है। अब देखना होगा कि प्रशासन सख्ती से आरोपितों को पकड़ पाता है या यह सिलसिला आगे भी यूँ ही जारी रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *