बिहपुर। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा अब मर्यादा व शालीनता की सारी सीमाएं तोड़ चुकी है। गुरुवार को उनके मंच से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य स्व. माताजी को लेकर जिस अभद्र व घृणित शब्दावली का प्रयोग किया गया, उसने भारतीय राजनीति के इतिहास को कलंकित कर दिया।
बिहपुर विधायक इं. कुमार शैलेन्द्र ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि—
“यह सिर्फ प्रधानमंत्री का ही नहीं, बल्कि पूरे 140 करोड़ देशवासियों का अपमान है। पहले बिहारियों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को बुलाकर बिहार की आत्मा को ठेस पहुँचाई गई, और अब निराशा की हदें पार कर प्रधानमंत्री की माताजी तक को अपमानित किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि यह कृत्य राजनीति की गिरावट का सबसे शर्मनाक उदाहरण है। “राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार भी माफी मांग लें, तब भी बिहार की जनता इस कलंक को इतनी आसानी से नहीं भूलेगी,” विधायक शैलेन्द्र ने तीखे अंदाज में कहा।
उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को निंदनीय बताते हुए इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए सबसे शर्मनाक क्षण करार दिया।