723 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर और युवक गिरफ्तार
नवगछिया पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए रविवार की शाम अन्तरराज्यीय गिरोह से जुड़े दो तस्करों को धर दबोचा। इनकी गिरफ्तारी लाल बिहारी मोड़ के पास तब हुई जब पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन जांच शुरू किया। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
तलाशी में महिला जूली उर्फ माही (निवासी मालदा, पश्चिम बंगाल) के थैले से 723.67 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये आँकी गई है। साथ ही भागलपुर जिले के भवानीपुर निवासी गुंजन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से चार मोबाइल भी बरामद किए गए।
पूछताछ में महिला ने कबूला कि वह मालदा से नवगछिया आकर स्थानीय तस्कर राजा कुमार को खेप पहुँचाती थी। बीते दो माह में वह तीन बार सप्लाई कर चुकी है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है।