इस्माइलपुर प्रखंड के हटिया बाज़ार में सोमवार को जनसैलाब उमड़ा, जब गोपालपुर विधानसभा के चर्चित विधायक नरेंद्र कुमार नीरव उर्फ़ गोपाल मंडल अपने बेबाक अंदाज़ में जनता से रूबरू हुए।
जनसभा में बोलते हुए उन्होंने तंज कसा –
“इलाके में कई दुमुहे लोग घूम रहे हैं। आंकड़ों और खोखले वादों के सहारे जनता को बहकाने की कोशिश हो रही है। कोई कहता है कि टिकट मिल गया, वोट दीजिए। लेकिन जनता को गलत आदमी से सतर्क रहना होगा। मैं हमेशा सेवा करता आया हूं और करता रहूंगा। मेरे जैसा मजबूत नेता पूरे इलाके में कोई नहीं है।”
सभा में इस्माइलपुर प्रखंड की बुनियादी ज़रूरतों, विकास और जीआर राशि को लेकर भी चर्चा हुई।
विधायक ने भरोसा दिलाया –
“हर पात्र परिवार को जीआर राशि मिलेगी, फाइल मैं खुद लेकर जा रहा हूं। आप निश्चिंत रहिए।”
विकास की बात छेड़ते हुए मंडल ने याद दिलाया कि गंगा कटाव से प्रभावित इलाकों – कमलाकुंड, फुलकिया, रघुनीटोला और इदमादपुर – को लेकर जब कुछ लोग परवत्ता में प्रखंड ले जाने की साज़िश कर रहे थे, तो उन्होंने अकेले डटकर मोर्चा संभाला था।
“आज इस्माइलपुर का अपना प्रखंड है, यह हमारी लड़ाई का नतीजा है।”
हल्के-फुल्के अंदाज़ में उन्होंने जनता को हंसाते हुए कहा –
“भुट्टा खाने से पेट में दर्द हो गया था, दवाई लेकर आया हूं। लेकिन जनता से मिलने ज़रूर आया, क्योंकि आपकी समस्याएं सुनना मेरी पहली प्राथमिकता है।”
सभा के अंत में गोपाल मंडल ने विपक्षी नेताओं पर करारा वार करते हुए जनता को चेताया –
“भ्रम फैलाने वालों से बचें, अफवाहों में न फंसें। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार – इस्माइलपुर का हर मोर्चा मेरी ज़िम्मेदारी है और इसके लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा।”