भीड़ भड़काने के आरोप में जन सुराज नेता पवन चौधरी पर केस दर्ज

InShot 20250910 090453130

नारायणपुर – गंगा नदी में दो बच्चियों के डूबने की घटना के बाद मचे हंगामे ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में जन सुराज पार्टी के नेता पवन कुमार चौधरी समेत आठ–दस समर्थकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार को भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया दक्षिणेश्वरी काली मंदिर के समीप गंगा नदी में स्नान के दौरान दो बच्चियां डूब गई थीं। हादसे के बाद मौके पर पहुँची एसडीआरएफ की टीम ने घंटों तलाश की, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उस दिन सफलता नहीं मिल सकी।


इसी बीच, आरोप है कि रविवार की रात जन सुराज नेता पवन कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ को पुलिस–प्रशासन के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। पुलिस के बयान में कहा गया है कि चौधरी ने तकरीबन 40–50 लोगों को इकट्ठा कर थाना घेरने और आगजनी की कोशिश के लिए उकसाया।


भवानीपुर थाना प्रभारी शंभु कुमार ने बताया कि मामले में पवन चौधरी समेत उनके समर्थकों पर भीड़ को उकसाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कहा कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *