भागलपुर और मुंगेर जिले की सीमा पर स्थित बरियारपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। देर रात शराब पीने को लेकर हुए झगड़े में पिता जितेंद्र कुमार ने गुस्से में आकर अपने ही बेटे मुकेश कुमार पर सोते वक्त चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुकेश को आनन-फानन में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि पिता और पुत्र के बीच शराब को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी होती रहती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।