डीएसपी की कुर्सी छोड़ी, बदलाव की राह चुनी — सच्चाई और सुचिता संग राजनीति में डॉ. अखिलेश

IMG 20251004 WA0007

नरपतगंज में नया सियासी सफर — किसानों और युवाओं के विकास का सपना लेकर मैदान में डॉ. अखिलेश

श्रवण आकाश /अररिया :- बिहार पुलिस सेवा के प्रतिष्ठित पद डीएसपी को त्यागकर समाज परिवर्तन की राह पर निकल चुके डॉ. अखिलेश कुमार इन दिनों नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि – “राजनीति भी सच्चाई और सुचिता के साथ संभव है।” भंगही पंचायत अंतर्गत मिल्की डुमरिया गांव निवासी और सेवानिवृत्त शिक्षक मीत लाल यादव के पुत्र डॉ. अखिलेश कुमार शुरू से ही मेधावी, परिश्रमी और दृढ़निश्चयी रहे हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय, पूर्णिया से शिक्षा की शुरुआत करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन, मास्टर्स, एम.फिल और पीएचडी तक की पढाई स्वयं के बलबूते पर पूरी की। पढ़ाई के दौरान वे कोचिंग में अध्यापन कर खर्च उठाते रहे और बाद में बीपीएससी परीक्षा में नौवें रैंक से सफल होकर डीएसपी बने और ईमानदारी पुर्वक लगातार छह वर्षों तक अपने ड्यूटी कर बीते वर्ष 2020 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वे पटना साइंस कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में शिक्षा जगत से दुबारा जुड़ गए। लेकिन डॉ. अखिलेश का सपना यहीं खत्म नहीं हुआ। वे अपने क्षेत्र के पिछड़ेपन और अव्यवस्थित हालात को बदलने की बेचैनी लेकर राजनीति में उतरे। उनका लक्ष्य है – किसानों को उपज का उचित दाम दिलाना, युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना तथा क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित करना।

img 20251004 wa00031624967964193517301

स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे डॉ. अखिलेश का कहना है – “मैं राजनीति को पेशे के रूप में नहीं, बल्कि समाज की सेवा के अवसर के रूप में देखता हूँ। मेरा सपना है कि नरपतगंज का हर युवा, हर किसान और हर परिवार बेहतर जीवन जी सके।” फिलवक्त डाक्टर अखिलेश कुमार जनसंपर्क से जुड़े अपने मुहिम से पूर्ण संतुष्ट बताया । वे इस चुनावी अभियान के माध्यम से जिस सामाजिक जागरूकता का संकल्प लिया है उसे अपने क्रांतिकारी साथियों के साथ चट्टानी ताकत से पूरा कर रहे हैं । वे जन जन तक लोकतांत्रिक मूल्यों की बात पहुंचा रहे हैं । एक एक व्यक्ति को उनकी वोट की कीमत बता रहे हैं । कि आपके एक वोट की कीमत हजार, पांच सौ नहीं बल्कि कड़ोडों में है। महल के साथ ही साथ झोपड़ी तक पहुंच मतदाताओं को यह भी बता रहे हैं कि कैसे आपके नेता आपके समाज को अलग – अलग आधारों पर विखंडित कर रहे हैं। हम युवाओं से कह रहे हैं कि आपकी सुध नहीं ली जा रही है । जिसे मतदाता उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुन रहे हैं और उसपर विचार विमर्श शुरू कर दिए हैं ।

img 20251004 wa00064516088626668050756

वही पुछताछ में नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डाॅ अखिलेश कुमार ने कहा कि युवाओं का बेहतरी मेरी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं । हमारे चुनावी अभियान के विभिन्न एजेंडों में से यह एजेंडा भी बहुत मजबूती से शामिल है । जैसे जैसे हमारा अभियान आगे बढ़ रहा है यहां के युवाओं में यह संदेश भी तेजी से फैल रहा है । यही वजह है कि यहां के युवा हमसे तेजी से जुड़ने लगे हैं । उन्हें जब हम युवाओं के हितार्थ किए गए अपने पिछले कार्यों के बारे बताते हैं तब वे एक सुर से कहते हैं “सर अब वही लाभ हमें भी आपसे जुड़कर लेना है” । अब हमारा चुनावी अभियान एक मुहिम का रूप ले चुका है। वही क्षेत्र भ्रमण के दौरान मजदूरों से हुई मुलाकात में बताया कि “इस बार हमलोग अखिलेश जी को ही अपना समर्थन देंगे । हम लोग जांच परख करके विचार कर लिए हैं कि अपना समर्थन आपको ही देना है । हमारे साथ एक फोटो खींचकर रख लीजिए , जब आप जीतेंगे तब याद कीजियेगा कि हम लोग आपकी जीत की भविष्यवाणी किए थे । इधर लोग सिर्फ आपका ही नाम लेते हैं “। जबाब में मजदूरों के इस प्यार, सम्मान, समर्थन, भरोसा और सहयोग के लिए जनता जनार्दन का शुक्रिया अदा कर जनसंपर्क अभियान के दौरान वे लगातार युवाओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *