गंगा की गोद से निकला “नन्हा घड़ियाल”, मछुआरे की सूझबूझ बनी मिसाल

Screenshot 20251005 103744 WhatsApp

परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के विष्णुपुर गांव में शनिवार की सुबह गंगा की उपधारा से एक अनोखी और प्रेरणादायक घटना सामने आई। मछुआरा बृजेश कुमार सहनी जब रोज़ की तरह मछली पकड़ने के लिए जाल निकालने पहुंचे, तो उसमें मछली नहीं, बल्कि गंगा का नन्हा प्रहरी — घड़ियाल का बच्चा फंसा हुआ था!

screenshot 20251005 103756 whatsapp1600587513872157752

खास बात ये रही कि बृजेश ने लालच नहीं, बल्कि समझदारी दिखाई। उन्होंने उस छोटे से घड़ियाल को सुरक्षित तरीके से जाल से बाहर निकाला और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में टीम पहुंची और उस बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया।

गांव के लोगों ने बृजेश की जमकर सराहना की — किसी ने कहा “गंगा मैया की सच्ची सेवा यही है”, तो किसी ने “प्रकृति का रक्षक” कहकर उनकी तारीफ की।

वन विभाग ने भी मछुआरे की जागरूकता को पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बताते हुए कहा कि अगर हर नागरिक ऐसी जिम्मेदारी निभाए, तो गंगा की जैव विविधता और विलुप्तप्राय प्रजातियाँ फिर से जीवन पा सकती हैं।

यह घटना सिर्फ एक समाचार नहीं, एक संदेश है —
अगर इंसान और प्रकृति साथ चलें, तो गंगा की गोद में फिर लौट आएगा जीवन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *