न्यायालय के आदेश को नहीं मानती है सबौर थाने की पुलिस ।। Inquilabindia

IMG 20211118 WA0003

अमरजीत कुमार / संवादाता भागलपुर

भागलपुर (बिहार) ताजा मामला प्रकाश में आया है समस्तीपुर न्यायालय से महिला थाना कांड संख्या 24/18में सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश फरका गांव के रहने वाले नीरज यादव सहित 7 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत किया गया था ।लेकिन सबौर थाने की पुलिस ने गैर जमानती वारंट को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जिसका नतीजा है की सभी अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं । जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले की रहने वाली सुनैना कुमारी पति नीरज यादव ग्राम इंग्लिश फरका वार्ड 7 थाना सबौर जिला भागलपुर से शादी की थी । नीरज यादव ने अपनी पत्नी सुनैना कुमारी के साथ रहा बेटी के जन्म के बाद से दहेज को लेकर दबाब बनाते रहा ।मांग पूरी नही होने के कारण उसे छोड़ कर दूसरी शादी कर लिया। इस मामले में सुनैना कुमारी ने महिला थाना से लेकर न्यायालय में गुहार लगाई न्यायालय के द्वारा (1)नीरज यादव- पिता शंभू यादव(2) देवकी देवी- पति शंभू नाथ यादव (3)शंभू नाथ यादव पिता -स्वर्गीय हलधर यादव (4)अजय यादव- पिता गोपाल यादव(5) अभय यादव -पिता देव कुमार यादव (6)पंकज कुमार पिता- शंभू यादव (7)संजीत यादव पिता- ज्ञानी यादव के खिलाफ समस्तीपुर न्यायालय से दिनांक 02-07-2021 को गैर जमानती वारंट सबौर थाने भेजा गया लेकिन सबौर थाने की पुलिस के द्वारा आज तक अभियुक्त को खोजने के लिए गांव तक नहीं पहुंची । अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है । हैरत की बात यह भी है कि जिस अभियुक्त के खिलाफ समस्तीपुर न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी है अभियुक्त संजीत यादव बड़े आराम से पंचायत चुनाव में इंग्लिश फरका गांव के वार्ड 7 सदस्य पद के लिए अपने पत्नी के जीत को लेकर गांव में प्रचार करते दिख रहे हैं । उसके बावजूद भी पुलिस उस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है इससे साफ दिख रहा है कि सभी अभियुक्त से भयभीत रहती है सबौर थाने की पुलिस पीड़िता अपनी छोटी बच्ची के साथ काफी परेशान है। जिसका नतीजा है कि पीड़िता अपने 3 वर्षीय बच्ची के साथ अब आत्महत्या करने को विवश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *