गोगरी में उमड़ा जनसैलाब — चिराग पासवान बोले, “परबत्ता में विकास की नई उड़ान भरेंगे बाबूलाल शौर्य”

IMG 20251022 WA0050 1

एनडीए की शक्ति-प्रदर्शन सभा में गूंजा ‘हेलिकॉप्टर छाप पर वोट दो’ का नारा — विपक्ष पर बरसे एनडीए नेता, जनता में दिखा जबरदस्त उत्साह

श्रवण आकाश, खगड़िया। खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के भगवान उच्च विद्यालय, गोगरी-जमालपुर के विशाल मैदान में सोमवार को आयोजित एनडीए (लोजपा-रामविलास) की जनसभा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि परबत्ता की जनता बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी।गांव-गांव से ट्रैक्टर, बाइक और पैदल जत्थों के रूप में पहुंचे समर्थकों ने मैदान को जनसैलाब में तब्दील कर दिया। मंच पर प्रमुख रूप से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और खगड़िया सांसद राजेश वर्मा मौजूद थे, जिन्होंने एक-एक कर एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य के समर्थन में जोरदार भाषण दिए।
जनसभा का संचालन अनुशासित और जोशपूर्ण माहौल में हुआ, जहां हजारों की भीड़ हर वक्त ‘हेलिकॉप्टर छाप जिन्दाबाद’ और ‘बाबूलाल शौर्य आगे बढ़ो, जनता तुम्हारे साथ है’ जैसे नारों से गूंजती रही।

img 20251022 wa00478550190804869739999

“यह लड़ाई विकास बनाम विश्वासघात की है, बिहार को बनाना है मॉडल राज्य” – चिराग पासवान

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि, “यह चुनाव केवल जीत-हार का नहीं, बल्कि विकास और जनहित की दिशा तय करने वाला है। बाबूलाल शौर्य वह चेहरा हैं जो परबत्ता की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल सकते हैं।” उन्होंने कहा कि परबत्ता क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित रहा है, यहां के नौजवानों को पलायन करना पड़ता है, किसान को फसल का उचित मूल्य नहीं मिलता और सड़कों की हालत आज भी सुधरने की राह देख रही है। चिराग पासवान ने जोशभरे स्वर में कहा — “आने वाले समय में बिहार में रोजगार की बौछार होगी। शिक्षा व्यवस्था इतनी सुदृढ़ और आधुनिक बनाई जाएगी कि अन्य राज्यों के लड़के-लड़कियां भी बिहार में पढ़ने आएंगे। जब तक बेहतरीन बिहार विकसित बिहार नहीं बन जाता, मैं चैन की सांस नहीं लूंगा।” उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनने पर स्वास्थ्य सुविधाओं में क्रांतिकारी सुधार किए जाएंगे — हर जिले में अत्याधुनिक अस्पताल और हर पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सशक्त किया जाएगा।
उन्होंने युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कहा — “हर बेरोजगार को रोजगार देना हमारा वादा नहीं, मिशन है। और इस मिशन को पूरा करने के लिए सिर्फ मैं नहीं, आप सभी का एक-एक वोट जरूरी है।” चिराग पासवान ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा — “हर घर में जाकर बाबूलाल शौर्य के लिए समर्थन जुटाइए, अपने चाचा-चाची, दादा-दादी, और जो मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते, उन्हें साथ लेकर जाइए। हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबाइए, ताकि परबत्ता को हम बिहार की नंबर वन आकांक्षी विधानसभा बना सकें।”

img 20251022 wa00431172576783111439688

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा — “यह भीड़ नहीं, जनता की आस्था है”

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आज की यह भीड़ सिर्फ समर्थन नहीं, बल्कि परबत्ता के भविष्य की दिशा तय कर रही है। उन्होंने कहा, “बाबूलाल शौर्य जैसे सच्चे, ईमानदार और कर्मठ व्यक्ति को जनता अपना प्रतिनिधि बनाएगी, यह तय है।” उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने गांव – गरीब – किसान के उत्थान के लिए जो काम किया है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि “एनडीए के नेतृत्व में बिहार का हर क्षेत्र आगे बढ़ा है, अब बारी परबत्ता की है।” सिग्रीवाल ने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक सभा नहीं, बल्कि “जनता का विकास – संकल्प सम्मेलन” है। उन्होंने कहा, “यहां की भीड़ साबित करती है कि परबत्ता की जनता बदलाव चाहती है और वह बदलाव का नाम है — बाबूलाल शौर्य।”

img 20251022 wa00456160439446619831683

“विपक्ष के झूठे वादों का अब अंत तय है, अपराध मुक्त परबत्ता बनाना है” – सांसद राजेश वर्मा

img 20251022 wa00447261796540702312533

सभा में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने विपक्षी नेताओं पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा, “जो लोग परबत्ता की जनता से सालों झूठ बोलते रहे, वे अब जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने जनता को केवल नारों और छलावे में रखा।” वर्मा ने कहा कि अब जनता सब जानती है — कौन काम कर रहा है और कौन सिर्फ भाषण दे रहा है। उन्होंने कहा, “बाबूलाल शौर्य ने हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ दिया है। अब वक्त है कि जनता उन्हें विधानसभा तक पहुंचाकर परबत्ता का भविष्य सुरक्षित करे।” सांसद वर्मा ने आगे कहा कि, “हमारा लक्ष्य सिर्फ जीतना नहीं, बल्कि अपराध मुक्त परबत्ता बनाना है। वर्षों से इस क्षेत्र में जो भय और दबाव की राजनीति चलती आई, उसे जड़ से खत्म करना होगा।” उन्होंने जनता से आह्वान किया — “अब समय आ गया है कि वोट की ताकत से अपराधियों और उनके सरपरस्तों को खदेड़कर बाहर किया जाए। जनता के वोट की मार सबसे बड़ी होती है, और इस बार यह मार अपराधियों पर पड़ेगी।” सभा में उनकी इन पंक्तियों पर जमकर तालियां बजीं और भीड़ से नारा उठा —“अपराध मुक्त परबत्ता, यही है जनता का नारा!”

img 20251022 wa00481093923484237316741

“जनता ही मेरा परिवार, परबत्ता ही मेरा मिशन” – बाबुलाल सौर्य

सभा के आखिरी दौर में एनडीए लोजपा प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य ने कहा कि, “मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं। मेरा एक ही उद्देश्य है — परबत्ता को बिहार के अग्रणी विधानसभा क्षेत्रों में शामिल करना।” उन्होंने कहा कि जनता की भीड़ देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार परबत्ता का जनादेश विकास के पक्ष में है। “मैं वादा करता हूं कि परबत्ता के हर गांव में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नई रोशनी पहुंचेगी।” भावुक स्वर में उन्होंने कहा — “जनता ही मेरी ताकत है, मैं इस प्यार को कभी भुला नहीं पाऊंगा। इस बार हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर मुझे सेवा का अवसर दीजिए।”

जनता का उत्साह चरम पर, मैदान गूंजा नारों से

सभा के दौरान पूरा मैदान नारों से गूंजता रहा। युवाओं में विशेष जोश देखा गया। महिलाएं भी भारी संख्या में उपस्थित थीं। सभा स्थल पर अनुशासन के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोजपा कार्यकर्ता हर जगह सक्रिय दिखे।
स्थानीय कलाकारों ने लोजपा के चुनावी गीतों पर प्रस्तुति देकर माहौल को और जीवंत बना दिया। मंच से बार-बार यह आवाज गूंजती रही —
“परबत्ता का गर्व — बाबूलाल शौर्य!”,
“हेलिकॉप्टर छाप पर वोट दो, विकास की बात करो!”

जारा देख ऐसा लगा मानो यह जनसभा न केवल एनडीए का शक्ति प्रदर्शन थी, बल्कि एक संदेश भी — कि जनता अब विकास चाहती है, दिखावा नहीं। गोगरी-जमालपुर का यह मैदान बुधवार को लोकतांत्रिक उत्सव में तब्दील हो गया। लोगों का उत्साह, नेताओं के भाषण और हेलिकॉप्टर छाप के नारों की गूंज से साफ झलक गया कि परबत्ता की चुनावी हवा अब एनडीए के पक्ष में बह रही है।
भीड़ ने साफ कर दिया — परबत्ता में इस बार ‘हेलिकॉप्टर’ ही उड़ान भरेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *