गोली से नहीं डरता, अब बिहार में चलेगा विकास और विश्वास!
राजेश वर्मा बोले — “अत्याचारियों का इलाज तय, बाबूलाल सौर्य की जीत से बदलेगा परबत्ता का भविष्य”
श्रवण आकाश, खगड़िया. खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता नगर पंचायत स्थित कबीर मोती दर्शन महाविद्यालय मैदान में एनडीए की विशाल जनसभा राजनीतिक उत्साह और जोश से गूंज उठी। मंच पर एक ओर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार व गोरखपुर सांसद रवि किशन थे, तो दूसरी ओर भाजपा के तेजतर्रार नेता और भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, वहीं खगड़िया सांसद राजेश वर्मा और एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सौर्य भी जोश से लबरेज़ नज़र आए। मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा — नारों, गीतों और तालियों की गूंज से परबत्ता का आसमान गूंज उठा।

वही हेलीकॉप्टर से पहुंचे रवि किशन ने मंच पर आते ही भोलेनाथ का जयघोष कर माहौल में ऊर्जा भर दी। अपने भोजपुरी अंदाज में बोले — “अब वो बिहार नहीं रहा जहां कट्टा बोलता था, अब यहां मोदी और नीतीश की जोड़ी विकास की गाथा लिख रही है।” भीड़ में जोश तब चरम पर पहुंच गया जब रवि किशन ने कहा — “मुझे धमकी मिली है कि सिर में गोली मार दी जाएगी, लेकिन बता दूं — ये सिर खाली है, गोली मार दो, पर मेरे मरने से हजारों रवि किशन खड़े हो जाएंगे!” उन्होंने कहा कि परबत्ता की जनता को डर की राजनीति नहीं, विकास और विश्वास का साथ देना होगा। बीच-बीच में शायरी और गीतों के तड़के से उन्होंने माहौल को सजीव बनाए रखा — लोग झूम उठे, तालियां गूंज उठीं। रवि किशन ने लोजपा प्रत्याशी बाबूलाल सौर्य को जीताने की अपील करते हुए कहा, “डबल इंजन की सरकार को मजबूत कीजिए, तभी हर गांव में उजाला और हर हाथ में रोजगार आएगा।”

उपस्थित भाजपा नेता और भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने माइक संभालते ही विपक्ष पर प्रचंड प्रहार किया। उन्होंने कहा — “जो खुद को भुमिहार कहता है और वर्षों से भुमिहारों व दलितों पर अत्याचार करता आया है, झूठे मुकदमे करता रहा है, उसे परबत्ता की जनता वोट की चोट से बाहर का रास्ता दिखाएगी।” आशुतोष ने कहा कि भाजपा-एनडीए के शासन में हर वर्ग को न्याय मिला है, चाहे सड़क हो, बिजली हो या शिक्षा, हर क्षेत्र में विकास की गूंज है। उन्होंने चेतावनी दी — “अत्याचार की राजनीति करने वालों का हिसाब अब तय है, दलितों और वंचितों के साथ न्याय होगा, डर और धमकी की राजनीति अब खत्म।” जनसभा में उनकी तीखी भाषा और आक्रामक तेवर ने माहौल को विस्फोटक बना दिया — भीड़ “जय मोदी, जय एनडीए” के नारे लगाने लगी।

मौजूद सभा में सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि “एनडीए की सरकार ने विकास की नई इबारत लिखी है, अब परबत्ता को भी उसी राह पर ले जाना है।” उन्होंने कहा कि बाबूलाल सौर्य को जिताना ही परबत्ता की तरक्की की गारंटी है। राजेश वर्मा बोले — “अत्याचारियों का इलाज अवश्य होगा, हम मिलकर परबत्ता को खगड़िया का सबसे विकसित क्षेत्र बनाएंगे।” उनकी अपील पर कार्यकर्ताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से समर्थन जताया।

वही एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सौर्य ने कहा कि जनता के अपार समर्थन से पहले ही जीत की खुशबू आने लगी है। उन्होंने कहा — “विपक्ष के चेहरे पर डर साफ झलकने लगा है, जो कल 70 हजार वोट से जीतने की बात करते थे, अब 40 हजार पर सिमट गए हैं।” सौर्य ने कहा कि वे परबत्ता के हर तबके की आवाज बनकर विकास के नए युग की शुरुआत करेंगे। उन्होंने जनता से कहा — “एनडीए का हाथ मजबूत करें, ताकि परबत्ता को ‘सशक्त विधानसभा’ के रूप में बिहार में पहचान दिलाई जा सके।”

परबत्ता की यह जनसभा सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं रही — यह एनडीए की एकजुटता, आक्रामक रणनीति और जनता के जोश का प्रदर्शन बन गई। रवि किशन के तेवर, आशुतोष कुमार की धार, राजेश वर्मा का विश्वास और बाबूलाल सौर्य की विनम्रता — इन चारों ने मिलकर एनडीए के प्रचार अभियान में नई ऊर्जा भर दी है।

